Advertisement

राजस्थान की महिला अफसर ने IAS पवन अरोड़ा पर लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, मंत्री का भी लिया नाम

राजस्थान की महिला अफसर ने आईएएस पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. महिला अफसर ने कहा है कि राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा को संरक्षण दे रहे हैं. इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. जल्द ही एक टीम राजस्थान जाकर मामले की जांच करेगी.

महिला अफसर ने IAS पवन अरोड़ा पर लगाए गंभीर आरोप. महिला अफसर ने IAS पवन अरोड़ा पर लगाए गंभीर आरोप.
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने IAS पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. महिला अफसर ने कहा है कि गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं. इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले की जांच के लिए अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम राजस्थान जाएगी

Advertisement

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. महिला अफसर ने यह भी दावा किया है कि गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं. महिला अफसर ने कहा है कि पवन अरोड़ा उन्हें परेशान कर रहे हैं.

महिला अफसर ने कहा- परेशान कर रहे हैं पवन अरोड़ा

महिला अफसर  ने कहा है कि पवन अरोड़ा उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच के लिए राजस्थान का दौरा करेगी.

आयोग ने इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच करने के लिए पुलिस महानिदेशक को भी लिखा है. आयोग ने मांग की है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाए. आयोग ने कहा कि इसके साथ ही इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई से आयोग को चार दिनों के भीतर अवगत कराया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement