Advertisement

लग्जरी लाइफ जीने लिए महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऑफिस से लूटे थे 15 लाख रुपये, तीन अरेस्ट

जयपुर में एक विधवा महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही ऑफिस में 15 लाख रुपये की लूट करवा दी. DCP साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 24 अप्रैल को हथियारबंद बदमाश एक दफ्तर में घूसे और महिला पर पिस्तौल तानी और आलमारी में रखे 15 लाख रुपयें लूटकर फरार हो गए थे.

लूट के मामले में पुलिस महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया लूट के मामले में पुलिस महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

राजस्थान के जयपुर से लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विधवा महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही ऑफिस में लूट करवा दी. महिला ने किराए के गुंडों से खुद पर पिस्तौल तनवा कर 15 लाख रुपये की लूट करवाई.

पुलिस ने लूट में शामिल केसरी भवन बिल्डिंग के ऑफिस की महिला वर्कर, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बॉयफ्रेंड के साथ लग्जरी लाइफ जीने के लिए महिला ने लूट की प्लानिंग की थी. लूट में शामिल दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. महिला बीते कई सालों से यहां काम कर रही थी.   

Advertisement

महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही ऑफिस में कराई लूट

DCP साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 24 अप्रैल को हथियारबंद बदमाशों ने जयपुर के एक दफ्तर में घूसे थे. वहां काम करने वाली महिला पर पिस्तौल तानी और आलमारी में रखे 15 लाख रुपयें लूटकर फरार हो गए थे. जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी.

जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि प्लानिंग के तहत इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दफ्तर में काम करने वाली शिप्रा गुप्ता से सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. इस लूट में शामिल मुकेश गुप्ता और मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा भरत सिंह और उसके साथी की तलाश जारी है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया अन्यों की तलाश में जुटी

Advertisement

दरअसल जिस दफ्तर में वारदात हुई उसी में काम करने वाली आरोपी महिला शिप्रा गुप्ता तलाकशुदा है. आराम की जिंदगी जीने के लिए उसने अपने प्रेमी मुकेश गुप्ता के साथ लूट की योजना तैयार की. जिसमें मनजीत सिंह और भरत सिंह से संपर्क किया गया. फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

इस दौरान शिप्रा गुप्ता ने किराए के गुंडों से खुद पर पिस्तौल तनवाई. फिर अलमारी में रखे 15 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाई और बदमाशों को पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement