Advertisement

अलवर में महिला की मौत, हाथपैर बंधे मिले, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी... ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

राजस्थान के अलवर (Alwar) में एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के हाथ पैर बंधे मिले. इसके बाद मामले की जानकारी महिला के मायके वालों को दी गई. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

राजस्थान के अलवर (Alwar) में एक महिला की मौत हो गई, उसके हाथ पैर बंधे मिले हैं. महिला की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. महिला के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के मायके पक्ष के लोगों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तिजारा के डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि बिसरू थाना बीछोर हरियाणा के रहने वाले मुबारिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहन आयशा की शादी निमली गांव में जावेद के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा.

Advertisement

महिला के भाई ने कहा कि बहन ने पति से विवाद की जानकारी मायके में दी थी. इसके बाद जावेद को समझाया गया. कुछ दिनों तक हालात ठीक रहे, लेकिन उसके बाद फिर विवाद शुरू हो गया. कई बार बहन अपने मायके भी आई. कुछ दिन बाद जावेद उसे साथ ले गया.

यह भी पढ़ें: नवविवाहिता की हत्या कर शव घर से 2KM दूर दफनाया, पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से ढूंढ़ निकाला

इसके बाद एक मई को जावेद और आयशा के बीच लड़ाई हुई. दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस घटना के बाद जावेद अपने परिजनों के साथ घर के पास एक दुकान पर चला गया. वहीं आयशा पास के कुएं में कूद गई. इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हंगामा हो गया. ग्रामीणों को पता चला तो तुरंत आयशा को बाहर निकाला. इस दौरान आयशा घायल हो गई. उसे गांव के एक डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि शव के हाथ पैर बंधे हुए हैं. इस पर मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद मृतका का पति व अन्य ससुरालीजन फरार हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement