Advertisement

राजस्थान: पति नहीं दे पाया 5 लाख की फिरौती तो बदमाशों ने पत्नी के साथ किया गैंगरेप

भरतपुर में एक महिला ने अपहरण के बाद गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई. महिला का आरोप है कि तीन लोगों ने उसका अपहरण करके उसके पति से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जब रुपए नहीं मिले तो उन लोगों ने यूपी के खुर्जा में उसके साथ दो दिन तक गैंगरेप किया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • महिला से अपहरण के बाद गैंगरेप का आरोप
  • बदमाशों ने 5 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

राजस्थान के भरतपुर में 33 वर्षीय विवाहित महिला ने तीन लोगों पर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. महिला के मुताबिक, 3 मई को जब वह बाजार गई थी तो जीप में सवार तीन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके पति से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जब फिरौती नहीं दी गई तो तीनों ने महिला के साथ दो दिन तक गैंगरेप किया.

Advertisement

मामला चिकसाना थानाक्षेत्र का है. शिकायत में महिला ने बताया कि बदमाश अपहरण करके उसे उत्तर प्रदेश के खुर्जा ले गए. वहां उसे आम के बाग में बंदी बनाकर रखा गया. दो दिन तक तीनों बदमाशों ने उसे हवस का शिकार बनाया. फिर तीसरे दिन 6 मई को महिला जैसे-तैसे उनके चंगुल से निकल भागी. उसने पुलिस स्टेशन आकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

हर एंगल से की जा रही जांच

जांच अधिकारी एवं सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के तीन बदमाश उसका अपहरण करके ले गए थे. उन्होंने उसके पति से 5 लाख की फिरौती मांगी. जब पति ने फिरौती नहीं दी तो बदमाशों ने उसके साथ दो दिन तक गैंगरेप किया. फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement