Advertisement

घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शादीशुदा लड़की का शव, 15 दिन पहले आई थी मायके, पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

धौलपुर में 18 साल की शादीशुदा लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मृतका के पिता ने नामजद पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि रविंद्र, ओमवीर, गजेंद्र, छोटू गुर्जर ने उनके घर आकर धमकी दी थी कि अगर तुमने अपनी बेटी प्रीति की शादी कहीं दूसरी जगह की तो दोनों को जान से मार देंगे.

संदिग्ध अवस्था में घर पर मिला शादीशुदा युवती का शव (फाइल-फोटो) संदिग्ध अवस्था में घर पर मिला शादीशुदा युवती का शव (फाइल-फोटो)
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में 18 साल की शादीशुदा लड़की की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वो मायके आई हुई थी. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में उसका शव घर पर पड़ा मिला. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह यूपी में किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे और उसकी मां समूह के पैसे जमा कराने गई थी. इसी बात का फायदा उठाकर पड़ोसियों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

मृतका के पिता वीरी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 450, 323, 341 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि  रविंद्र, ओमवीर, गजेंद्र, छोटू गुर्जर ने उनके घर आकर धमकी दी कि अगर तुमने अपनी बेटी प्रीति की शादी कहीं दूसरी जगह की तो तुझे और तेरी बेटी को जान से मार देंगे. आरोपी 15 जून 2024 को भी आरोपी उसके घर पर आकर झगड़ा ओरे मारपीट कर गए थे. 

संदिग्ध अवस्था में घर पर मिला शादीशुदा युवती का शव

बता दें, मृतका की शादी करौली के रहने वाले जतन सिंह से हुई थी. उसका पति गुजरात में मार्बल का काम करता है, जिसके चलते वो अपनी पत्नी को 15 दिन पहले ही मायके छोड़कर गया था. वीरी सिंह ने रामजीलाल पक्ष के खिलाफ स्थानीय थाने में बेटी की हत्या करने का केस दर्ज कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.

Advertisement

पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

इस मामले पर हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार ने बताया कि एक शादीशुदा युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement