
राजस्थान के प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल पीपलखूंट थाना क्षेत्र के मोवाई पाड़ा के जंगल में 2 दिन पहले महिला का शव मिला था. पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के प्रेमी अशोक निनामा को छरी गांव से गिरफ्तार किया है.
हत्या को लेकर एसपी अमित कुमार ने बताया कि 1 जून को पीपलखूंट थाना पुलिस को मोवाई पाड़ा के जंगल में महिला की लाश मिली थी. शव को अस्पताल पहुंचा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी भागचंद मीणा और सीओ यशोधन पाल सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं. गठित टीमों ने महिला की पहचान लिंबोदा गांव की रहने वाली आरती के रूप में की जो राहुल हरमोर की पत्नी थी.
तकनीकी अनुसंधान में हत्या में अशोक नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आई जो काफी समय से आरती के संपर्क में था. जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सबकुछ साफ हो गया.
पूछताछ में सामने आया कि अशोक और आरती 3 साल से संपर्क में थे. आरती द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसकी हत्या का प्लान बना लिया. पहले उसने आरती को भरोसे में लिया और फिर योजना के तहत 31 मई को कॉल कर घंटाली मिलने बुलाया.
वहां से दोनों बस में बैठकर मोवाईपाड़ा के जंगल में घूमने गए. वहीं पर आरती से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. अशोक ने महिला के बेहोश हो जाने पर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और उसके गहने लेकर भाग गया.