Advertisement

महिला ने प्रेमी पर बनाया शादी का दबाव तो पत्थर से कुचल दिया सिर, गहने लेकर आशिक फरार

राजस्थान के प्रतापगढ़ में जंगल में मिली लावारिश लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने जब अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके सभी गहने लेकर मौके से फरार हो गया. महिला पहले से शादीशुदा थी.

हत्या के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देव अंकुर
  • प्रतापगढ़,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल पीपलखूंट थाना क्षेत्र के मोवाई पाड़ा के जंगल में 2 दिन पहले महिला का शव मिला था. पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के प्रेमी अशोक निनामा को छरी गांव से गिरफ्तार किया है.

हत्या को लेकर एसपी अमित कुमार ने बताया कि 1 जून को पीपलखूंट थाना पुलिस को मोवाई पाड़ा के जंगल में महिला की लाश मिली थी. शव को अस्पताल पहुंचा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी भागचंद मीणा और सीओ यशोधन पाल सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं. गठित टीमों ने महिला की पहचान लिंबोदा गांव की रहने वाली आरती के रूप में की जो राहुल हरमोर की पत्नी थी.

तकनीकी अनुसंधान में हत्या में अशोक नाम के व्यक्ति की भूमिका सामने आई जो काफी समय से आरती के संपर्क में था. जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सबकुछ साफ हो गया.

पूछताछ में सामने आया कि अशोक और आरती 3 साल से संपर्क में थे. आरती द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसकी हत्या का प्लान बना लिया. पहले उसने आरती को भरोसे में लिया और फिर योजना के तहत 31 मई को कॉल कर घंटाली मिलने बुलाया. 

वहां से दोनों बस में बैठकर मोवाईपाड़ा के जंगल में घूमने गए. वहीं पर आरती से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. अशोक ने महिला के बेहोश हो जाने पर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और उसके गहने लेकर भाग गया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement