Advertisement

House Collapse: जर्जर मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत, रिश्तेदार घायल

राजस्थान के जयपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग मकान में सो रहे थे. पुलिस और ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक हंसा देवी और उनके बेटे लोकेश की मौत हो चुकी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरने से मां और बेटे की जान चली गई जबकि एक अन्य बेटा और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सांभर थाना क्षेत्र के रिंगी गांव में यह हादसा हुआ, जब 35 साल की हंसा देवी अपने दो बेटों और एक रिश्तेदार के साथ मकान में सो रही थीं. सुबह अचानक मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे हंसा देवी और उनका सात साल का बेटा लोकेश मलबे में दब गया. हादसे में हंसा देवी के दूसरे बेटे दिलसुख और एक रिश्तेदार चंद्रराम को भी चोटें आईं हैं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस और ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक हंसा देवी और उनके बेटे लोकेश की मौत हो चुकी थी. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.

सांभर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था. पहले से ही उसकी दीवारों में दरारें थीं, जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

हंसा देवी के परिवार में अब गम का माहौल है. गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर मकानों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मकान की मरम्मत कराई गई होती, तो शायद यह दर्दनाक घटना नहीं होती.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement