Advertisement

Rajasthan: डायन बताकर महिला के साथ हैवानियत, 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

राजस्थान के बूंदी जिले में अंधविश्वास के चलते एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. हिंडोली थाने में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
भवानी सिंह
  • बूंदी,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

राजस्थान के बूंदी पुलिस ने डायन बताकर महिला के साथ हैवानियत करने के मामले में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बूंदी में अंधविश्वास के चलते एक महिला तांत्रिक की भेंट चढ़ गई थी. महिला के परिजनों ने हिंडोली थाने में इसका मामला दर्ज करवाया था. पूरे मामले को लेकर एसपी राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा समेत तीन थानों की पुलिस गुथी सुलझाने में लगी थी.

Advertisement

बता दें कि हिंडोली थाने में अंधविश्वास का खेल इतना भयानक तरीके से खेला गया कि पेट दर्द की शिकायत करने वाली एक महिला को उसका बेटा और परिजन मंदिर में तांत्रिक भोपा के पास ले गए. महिला को डायन करार देकर उसे लोहे की गर्म सलाखों से कई जगह महिला के शरीर को दागा गया. इसके बाद भी जब उसका पेट दर्द ठीक नहीं हुआ, तो तांत्रिक भोपा ने महिला के बाल काट दिए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: डायन बताकर महिला को गर्म सलाखों से दागा, सिर मुंडवाया और मुंह काला कर घुमाया

इसके बाद महिला को पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद भी महिला को मुंह में जूता रखकर मंदिर की परिक्रमा करवाई गई. महिला की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और मामले की सूचना हिंडोली थाने को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और अंधविश्वास और ढोंग के इस बड़े खेल में चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं, महिला गंभीर हालत में जयपुर में इलाज करा रही है.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीना ने बताया कि शनिवार को महिला ने हिंडोली थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में 6 आरोपी दोषी पाए गए हैं. चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पेट दर्द की शिकायत के चलते महिला का बेटा और परिजन उसे एक तांत्रिक भोपा के पास ले गए, जहां उसे गर्म चिमटे और लोहे की रॉड से दागा गया. उसकी गंभीर हालत के चलते उसे देवली से जयपुर रेफर कर दिया गया है. मुख्य आरोपी भोपा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement