Advertisement

डिलीवरी के बाद घर जा रही थी महिला, बस ने वैन में मार दी टक्कर, प्रसूता और ड्राइवर की मौत, नवजात सुरक्षित

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में डिलीवरी के बाद वैन में सवार होकर प्रसूता अपने नवजात के साथ घर जा रही थी. उसी दौरान लोक परिवहन की बस ने वैन में टक्कर मार दी. इससे प्रसूता और वैन ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं नवजात सुरक्षित है.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
केशाराम गढ़वार
  • नागौर,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक प्रसूता अपने नवजात शिशु के साथ घर जा रही थी. उसी दौरान उसकी गाड़ी में बस ने टक्कर मार दी. इससे अफरा-तफरी मच गई. टक्कर लगने से प्रसूता और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे में नवजात सुरक्षित है.

जानकारी के मुताबिक, गायत्री बावरी नाम की महिला अपने मायके रेण में आई थी. प्रेग्नेंसी को लेकर गायत्री को मेड़ता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नॉर्मल डिलीवरी हुई. शुक्रवार शाम अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई. छुट्टी के बाद परिजनों ने घर जाने के लिए वैन बुक की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तब वह टीनेजर था, उत्साह में Bike चलाई होगी...', एक्सीडेंट में गई थी महिला की जान, कोर्ट ने युवक को छोड़ा

गायत्री अपने नवजात को लेकर उसी वैन में सवार थी. उसी बीच रास्ते में परिवहन विभाग की बस ने वैन में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई. यह हादसा शुक्रवार देर शाम नागौर के मेड़ता उपखंड में रेण गांव के पास हुआ. 

आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों से घायलों को मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अजमेर रेफर कर दिया, जहां प्रसूता की मौत हो गई. वहीं नवजात सुरक्षित है.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. तेज गति से आ रही बस ने एक इनोवा वैन में टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ने नियंत्रण खो दिया और वहीं पलट गई.

Advertisement

इस घटना में वैन में सवार डांगावास गांव निवासी 35 वर्षीय शिवा पुत्र कृष्ण राम रेगर की मौत हो गई. प्रसूता छवटा निवासी 22 वर्षीय गायत्री पत्नी अशोक की भी मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए. शवों को मेड़ता के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement