Advertisement

जयपुर में महिला के घर में घुसकर की हत्या और लूट, पांच आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने जयपुर में 55 वर्षीय सरोज बंसल की हत्या और लूट के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बंसल के घर से नकदी और सामान चुराए. इसके बाद उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार किया.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

राजस्थान की जयपुर पुलिस ने गुरुवार शाम को विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय सरोज बंसल की हत्या और लूट के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि आरोपियों ने बंसल के घर में घुसकर नकदी और अन्य सामान चुराए और फिर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम की है, जब पांच आरोपी सरोज बंसल के घर में घुसे. विद्याधर नगर थाना के एसएचओ राकेश ख्याली ने बताया कि आरोपियों ने बंसल के घर से नकदी और अन्य सामान लूटा. इसके बाद उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में केमिकल टैंकर में ब्लास्ट, कई किलोमीटर तक दिखीं आग की लपटें, 7 घंटे तक जाम रहा हाइवे

इन प्रयासों के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल शर्मा (45), बजरंग लाल (50), दीन मोहम्मद (47), लकी (23) और शाहरुख अंसारी (24) शामिल हैं. एसएचओ ने बताया कि दो आरोपियों को टोंक जिले के मेहंदवास क्षेत्र से और तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिवार को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसएचओ ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके. फिलहाल, मामले में तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement