
राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट बुबानिया गांव में एक युवक ने फाइनेंस कंपनियों और अन्य युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती बयां की और उसके बाद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान छगनलाल उर्फ राहुल के रूप में हुई है.
मृतक के पिता कैलाश चंद्र ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 18 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे परिवार को फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे छगनलाल उर्फ राहुल ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. तुरंत ही उसे नसीराबाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: जेल के बाथरूम में लटका मिला उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी का शव, आत्महत्या की आशंका
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
जब परिजनों ने छगनलाल का मोबाइल देखा तो उसमें एक सुसाइड वीडियो मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ लोगों को ठहराया. वीडियो में छगनलाल ने कहा कि उसे लोन देने वाली कंपनियों और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया. उसने नसीराबाद निवासी मनीष, किशनगढ़ निवासी पवन गुर्जर और बजाज फाइनेंस में काम करने वाले देव गुर्जर पर आरोप लगाया कि वे उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
4 लाख रुपये के लेन-देन से जुड़ा मामला
मृतक के पिता कैलाश चंद्र ने यह भी बताया कि दांता गांव निवासी दीपक वैष्णव से छगनलाल 4 लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन वह पैसे नहीं दे रहा था. इस आर्थिक तंगी और लगातार मिल रही धमकियों के कारण राहुल मानसिक तनाव में आ गया था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के बाद परिजनों और ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए.
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होंगी गिरफ्तारियां
नसीराबाद थानाधिकारी अशोक ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने युवक के मोबाइल में मिले सुसाइड वीडियो को भी जांच में शामिल किया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)