Advertisement

राजस्थान: जैसलमेर में युवक के साथ हैवानियत, बुरी तरह पीटने के बाद काटे बाल

जैसलमेर में एक युवक के प्रेम-प्रसंग से नाराज लोगों ने उसके साथ हैवानियत जैसा सलूक किया. पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर उसके बाल काटे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है.

युवक साथ हैवानियत युवक साथ हैवानियत
aajtak.in
  • जैसलमेर,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • जैसलमेर में युवक की बुरी तरह पिटाई की
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के जैसलमेर में एक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. उसके साथ मारपीट की गई, फिर न्यूड कर बाल काटे गए. पीड़ित की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हुई और जांच शुरू कर दी है. एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक केसुओं की बस्ती का निवासी है. सोजियों की ढाणी के 10-15 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी तोड़ी. उसके सिर के बाल काटे, साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक भवरसिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. मामले की जांच भी जारी है. मामला एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर का बताया जा रहा है. जिसके चलते युवक के साथ हैवानियत की गई.

(रिपोर्ट-विमल भाटिया)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement