अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के दौरान बीती रात हंगामा और मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि ये भिड़ंत खादिम और जायरीन में हुई. झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि जायरीन ने विवादित नारे लगाए, जिससे विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते कुछ खादिम गुस्से में आ गए.
During the 811thUrs of Sufi saint Khwaja Moinuddin Hasan Chishti being held in Ajmer, there was huge ruckus witnessed last night. As per sources, Khadim and Zairin got brawled due to alleged provocational slogans. The video of the fight is now going viral on social media.