राजस्थान के उदयपुर में बजरंगदल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उदयपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में बजरंदल नेता की हत्या से हड़कंप मच गया. यह जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. प्रॉपर्टी विवाद में बजरंग दल के नेता की हत्या की आशंका जताई जा रही है. प्रीतम सिंह नाम के अपराधी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. देखें ये पूरी खबर.
Bajrang Dal leader was shot dead in Udaipur, Rajasthan which created a stir in a crowded area in Udaipur. It is said to be a matter of land dispute. There is a possibility of murder of Bajrang Dal leader in a property dispute. A criminal named Pritam Singh has taken the responsibility of this murder.