राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज है. सचिन पायलट आज अनशन करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी राजस्थान जैसा संकट खड़ा हो रहा है. राजस्थान में कांग्रेस में अंतरकलह बढ़ती नजर आ रही है. सचिन पायलट आज जयपुर में अनशन पर बैठेंगे. वहीं, सीएम को लेकर तनातनी राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह ने आजतक के साथ खास बातचीत की.
Congress is witnessing internal politics these days in Rajasthan. Minister Sachin Pilot is going to sit on Anshan against his own Government and CM Ashok gehlot in Jaipur. Meanwhile, Chhattisgarh is also observing the same political tussle. What did Deputy CM TS Singh Deo say?