राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है. राजू ठेठ को घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.
Once again the incident of gang war has come to the fore in Sikar, Rajasthan. It is being told that gangster Raju Theth has been shot dead.