राजस्थान के दौसा जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. 21 घंटों बाद भी बच्चे को निकाला नहीं जा सका है. NDRF के जवान बच्चे को सकुशल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. देसी जुगाड़ और NDRF की मशीन के टूट जाने के बाद अब खुदाई का विकल्प अपनाया जा रहा है. करीब 90 फीट की खुदाई हो चुकी है और 60 फीट और खोदना बाकी है. बचाव कार्य में देरी होने से चिंता बढ़ रही है. प्रशासन की कोशिशें जारी हैं और उम्मीद है कि बच्चे को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.