राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कल एक बयान दिया जिससे कई मतलब निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों को पीतल की लॉन्ग मिल जाती है तो वे अपने आपको सर्राफा समझने लगते हैं. इस वक्त मंच पर सीएम भजन लाल भी मौजूद थे. वसुंधरा ने कहा कि चाहत बेशक आसमान छूने की रखो लेकिन पांव हमेशा धरती पर रखो.