राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दोनों शूटर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दोनों आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है. इन दोनों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कई राज्यों में छिपने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे थे. जयपुर से चंडीगढ़ वाया मनाली... देखें क्या था गोगामेड़ी के हत्यारों का मर्डर प्लान?
Both the shooters involved in the murder of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi in Rajasthan have been arrested. The names of both the accused are Rohit Rathore and Nitin Fauji. Both of them have been arrested by Rajasthan Police and Delhi Police Crime Branch from a hotel in Chandigarh Sector 22 A. Watch what was the murder plan of Gogamedi killers?