सचिन पायलट मंगलवार को अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ जयपुर में भूख हड़ताल पर बैठ गए. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में कांग्रेस चुनावों में किस मुंह से लोगों के बीच जाएगी. अब सवाल है कि क्या कांग्रेस पायलट के खिलाफ एक्शन लेगी? देखें रिपोर्ट.
Sachin Pilot sat on fast against his own party's government. He accused Chief Minister Ashok Gehlot that he did not take any action against former CM Vasundhara Raje in the corruption case. Now the question is will Sachin take action against Pilot? View report.