जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. सभी निजी अस्पताल बंद कर दिए हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सफल बातचीत के बाबजूद राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी है. रविवार को सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपने अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया था. इन अस्पतालों में शनिवार रात से ही बायकॉट शुरू हो गया था. इसी बीच विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
Doctors staged protest against to Right to Health Bill in Jaipur. The doctors were protesting against Gehlot Government where after the tussle got out of control and police had to do lathi charge on the protestors. Watch complete news.