राजस्थान के टोंक में हुए थप्पड़ कांड के बाद इलाके में तनाव है. वहीं, आरोपी नरेश मीणा के समर्थकों का आरोप है कि मामले में SDM अमित चौधरी और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं. साथ ही समर्थकों का कहना है कि थप्पड़ कांड के बाद शाम को जब नरेश मीणा धरने पर बैठे थे, तब पुलिस ने गांव में जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियां जला दीं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन पर हमला हुआ था.