राजस्थान का सियासी ड्रामा परवान पर है. अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की खबरों से बीच जब राजस्थान के सीएम पद का सवाल उठा तो जयपुर में राजनीति की नई बिसात बिछ गई. एक तरफ खिलाड़ी खुद गहलोत हैं तो दूसरी ओर पायलट. बीती रात गहलोत समर्थक करीब 85 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राजनीति और तेज हो गई है.
The political drama of Rajasthan has intensified. On one hand, there is Ashok Gehlot, the CM of Rajasthan and on the other hand, there is Sachin Pilot a strong contender for the next CM of Rajasthan. Last night, about 85 MLAs supporting Gehlot resigned, after which politics intensified.