भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई में एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर डाली. उसे 8 बार ट्रैक्टर से कुचला गया. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि, कई लोग फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
A horrifying incident has come to light where a youth got rammed by tractor six times and killed over property dispute in Rajasthan's Bharatpur. Police has arrested five people in this incident while looking for search of absconding accused. Watch this video.