राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की ओर से एक जबरदस्त गलती हो हई. गलती भी ऐसी जिसके लिए खुद गहलोत को माफी मांगनी पड़ी. दरअसल सीएम गहलोत बजट का एक साल पुराना भाषण 8 मिनट तक पढ़ते रहे, उन्हें एहसास ही नहीं हुआ जो एलान वो इस साल कर रहे हैं वो पिछली साल के हैं. बाद में सॉरी कहा.