बारां की एक सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण के बीच कुर्सियां खाली हो जाने पर अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. अब अधिकारियों की तरफ से भेजे गए जवाब में कहा गया है कि लोगों को घर जाने में देरी हो रही थी और खबर फैल गई कि खाना कम बचा है, इसलिए भीड़ कुर्सियां छोड़ खाना खाने चली गई थी.