राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स और संचालक हड़ताल पर हैं. हड़ताल 20 मार्च से लेकर 21 मार्च यानि आज भी जारी है. इस हड़ताल की वजह से राजस्थान के कई शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी की सेवाएं बंद होने की वजह से आम जनता एवं मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.