जयपुर में एसिड अटैक और अलवर में गैंगरेप, इन दो घटनाओं को लेकर बीजेपी अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. अलवर में नाबालिग लड़की को 8 लोगों ने हवस का शिकार बनाया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 8 युवकों ने युवती से पहले दरिंदगी की और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने पीड़िता से 50 हजार रुपये वसूलकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. गैंगरेप पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि वो पढ़ना चाहती थी पर इन लोगों ने उसकी पूरी लाइफ खराब कर दी. देखें पूरी वीडियो.
A heart-wrenching cruelty has come to light in Alwar district of Rajasthan where 8 criminals gang-raped a 16-year-old minor girl. They also made objectionable video of the minor in the camera and then blackmailed her for money. The victim has asked for justice and shared about the whole incident. Watch this video.