जयपुर में जबरदस्त बवाल मचा है. बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आज प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ता जैसे ही सड़क पर उतरे तो पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई. पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए उनपर पानी की बौछार की गई.