अशोक गहलोत को अपने सियासी सफर में कई चुनौतियां मिलीं, लेकिन उनके सामने कोई नहीं टिक पाया. इस बार भी उनके सामने एक चुनौती है सीएम पद के लिए सचिन पायलट की दावेदारी की काट निकालना. पिछले कई वर्षों में राजेश पायलट, सीपी जोशी और सचिन पायलट से मिली चुनौतियों को पार करने वाले गहलोत के लिए क्या इस बार आई अड़चन को पार कर पाना आसान होगा?