राजस्थान के पाली में नदी नाले उफान पर हैं. अऱावली की पहाड़ियों से निकलने वाली मघाई और पदमपुरा नदी उफान पर है. एक नदी के तेज बहाव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई. ट्रैक्टर सवार तो निकल गए, लेकिन ट्रॉली बह गई. उसके बाद जेसीबी की मदद से उसे निकाला गया. नदी की तेज धारा में तीन बाइक सवार भी फंस गए.
Rivers and drains are in spate in Pali, Rajasthan. Maghai and Padampura rivers originating from the Aravali hills are in spate. A tractor trolley got stuck in the strong current of a river.