राजस्थान के सवाई माधोपुर में बारिश का दौर तो थम चुका है, लेकिन नदी नालों में उफान अब भी है. जिले के तकरीबन सभी बांध छलक गए हैं. बांधों से ओवरफ्लो होने के बाद पानी आसपास के गांव में फैल रहा है. एक दर्जन से ज्यादा गांव में पानी भर चुका है. सड़कों पर तीन फिट तक पानी जमा है.