Sherkhan के इस एपिसोड में आज की ये कहानी सरिस्का टाइगर रिज़र्व की- वो टाइगर रिज़र्व जिसके ऊपर तमगा लगा सारे tigers खोने का. और दुनिया का पहला tiger reintroduction प्रोग्राम भी यहीं चलाया गया. सुनिए tigers के ख़त्म होने और सरिस्का के फिर आबाद होने की पूरी कहानी जमशेद कमर सिद्दीक़ी और शेरखां उर्फ़ आसिफ ख़ान के साथ.