उदयपुर में 28 जून को हुई बर्बर हत्या का एकमात्र चश्मदीद सामने आया है. कन्हैया की दुकान का एक कर्मचारी इस खूनी वारदात वक्त वहीं पर मौजूद था. चश्मदीद ने वहशत का वो मंजर आजतक पर बयान किया है. उन्होंने आजतक पर बताया कि कैसे दिन के तीन दोनों आरोपी कन्हैया की दुकान में आए और कुर्ता ठीक कराने के लिए कहने लगे. उन आरोपियों ने कन्हैया के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों पर बी वार किया, जिसमें से एक सख्श तो चोट आई और दूसरा बच गया. सुनिए उदयपुर में हुई हिंसा की पूरी दास्तान.
Aajtak has found the only eyewitness present during the time of the murder of Kanhaiyalal on 28th June. This eyewitness was an employee at Kanhaiya's shop. In a special conversation with aajtak, he shared every tiny detail of the murder. Watch this video.