उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक की जांच में जो कुछ सामने आया है वो कम चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि इसके तार हिन्दुस्तान के कई शहरों से होते हुए सीधे पड़ोसी पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा कई और पहलू हैं जिन्हें खंगलने में जुटी जांच एजेंसियों को पता चला है कि ये मामला इतना सीधा नहीं है जितना नज़र आ रहा है. जांच एजेंसियां उदयपुर हत्याकांड की परत दर परत खंगाल रही हैं और दोनों आरोपियों के सभी कनेक्शन का पता लगा रही हैं. देखिए ये वीडियो.
Whatever has come out after the investigation in the Kanhaiyalal murder case in Udaipur, everyone is shocked. Because it is meant that this case has some connection with Pakistan. Apart from this, there are many other aspects that the NIA is investigating. Investigating agencies are digging layer by layer in the Udaipur murder case and finding out all the connections of both the accused. Watch this video.