उदयपुर हत्याकांड में डीजीपी ने कहा कि इस वारदात को टेरर एक्ट मानते हुए UAPA act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके ट्रांस बार्डर कनेक्शन की जांच की जा रही है. डिजिटल एविंडेंस की भी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि समझौता करा दिया गया, जबकि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी. कल एसआई को ससपेंड कर दिया गया. आज एसएचओ को सस्पेंड किया है. 2014 में गौस दावते इस्लामी में कराची गया था. कानपुर में दावते के लोग एक्टिव हैं, दिल्ली और मुंबई में उसका दफ्तर है. देखें वीडियो.
In the Udaipur murder case, the Rajasthan DGP said that considering this incident as a Terror Act, a case has been registered under the UAPA Act. Their trans border connection is being investigated. The investigation of digital evidence is also being done. He said that the settlement was done, while the police should have taken action. On Tuesday, the SI was suspended and the SHO has been suspended too. Watch this video.