उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का एक और सनसनीखेज सच सामने आया है. आज तक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने उदयपुर की गलियों से रियाज अत्तारी के इन तमाम राज से पर्दाफाश किया है. इस रिपोर्ट में वो सच बताने की कोशिश की गई है जिससे कन्हैया के कत्ल का सच सामने आ जाए. इस रिपोर्ट में साफा होता है कि ये प्लान महिनों नहीं बल्कि वर्षों पुराना है. इस रिपोर्ट में ये भी साफ हुआ है कि ये आरोपी राजस्थान की बीजेपी यूनिट में घुसने की फिराक में थे. देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
A sensational truth has come out in the Udaipur murder case. In a special investigation done by Aajtak, it has been found that Riyaz, the killer was planning all these many years back. Also, these killers were trying to enter a BJP unit of Rajasthan. Watch this exclusive report.