इस दीवाली पर बाजार में एक अनोखी मिठाई की धूम है. यह मिठाई सोने और चांदी की भस्म और वर्क से तैयार की जा रही है. इसकी कीमत 30 से 45 हजार रुपये प्रति किलो तक हो सकती है. मिठाई के दाम भी सोने और चांदी की तरह घटते-बढ़ते हैं. इसे विशेष छोटे बॉक्स में सर्व किया जाता है, जिसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी शामिल होती है. यह एक अनोखा और अद्वितीय मिठाई का अनुभव है, जो बिल्कुल गहनों की तरह खास है. देखिए VIDEO