Advertisement

Dhanteras 2017: घर लेकर आएं ये एक चीज, साल भर नहीं होगी धन की कमी

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख संपत्त‍ि और धन संपदा बनी रहे तो आपको धनतेरस के दिन एक वस्तु की खरीदारी जरूर करनी चाहिए.

धनतेरस धनतेरस
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान ,अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी प्रकट हुए थे. धन्वन्तरी देवताओं के वैद्य हैं. यही वजह है कि धनतेरस के दिन अपनी सेहत की रक्षा और आरोग्य के लिए धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है.

इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों व आभूषणों की खरीदारी करते हैं.

Advertisement

उन्हीं बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है . इस बार धनतेरस का पर्व 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

पूजन का शुभ समय

सायंकाल 07.30 से 09.00 के बीच में खरीदारी करें.

इसी समय में पूजा उपासना भी करें.

सायं 03.00 से 04.30 के बीच पूजन और खरीदारी न करें.

वर्ष भर घर में धन का अभाव न हो, करें ये उपाय...

- धनतेरस के दिन छोटी ही सही चांदी की वस्तु जरूर खरीदें.

- इसे लाकर घर में पूजा स्थान पर रख दें.

- दीपावली के दिन इस वस्तु को मां लक्ष्मी को अर्पित करें.

- दीपावली के अगले दिन इसको चावल के ढेर में डाल दें.

- इसे वहीं पर वर्ष भर रहने दें.

- धन की बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement