Advertisement

Eid ul-Fitr 2023: भारत में आज मनाई जा रही है ईद, जानें इसका महत्व और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Eid ul-Fitr 2023: पूरी दुनिया में ईद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में 22 अप्रैल यानी आज ईद मनाई जा रही है. रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं.

ईद उल फितर 2023 ईद उल फितर 2023
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

Eid ul Fitr 2023: ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. सुबह की नमाज से इसकी शुरुआत हो जाती है.

रमजान की शुरुआत शुक्रवार, 24 मार्च को हुई थी. इसलिए ईद उल फितर 22 अप्रैल, शनिवार यानी आज मनाई जा रही है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है.

Advertisement

ईद उल फितर का महत्व (Eid ul Fitr 2023 significance)

इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ. माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया गया था. इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन मीठे पकवान जैसे कि सेंवई, मिठाई जैसे पकवान बनते हैं. मीठी सेंवई घर आए मेहमानों को खिलाई जाती है. दोस्तों और रिश्तेदारों में ईदी बांटी जाती है. लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. ईद उल फितर को दान का पर्व भी कहा जाता है. 

Advertisement

क्यों मनाई जाती है ईद (Why is Eid celebrated)

इस्लाम धर्म के अनुयायी कहते हैं कि रमजान के पाक महीने में सच्चे मन से रोजे रखने वालों पर अल्लाह मेहरबान रहते हैं. रोजे रखने का अवसर और शक्ति देने के लिए वे अल्लाह का शुक्रिया अदा भी करते हैं. वे सुबह उठकर पहले एक खास नमाज अदा करते हैं और फिर दोस्तों रिश्तेदारों को ईद की बधाई देते हैं. अल्लाह की इस बख्शीश को ईद-उल-फितर के नाम से पुकारा जाता है. भारत ही नहीं पूरे विश्व में इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. 

कैसे मनाई जाती है ईद (How is Eid celebrated)

ईद पर मुस्लिम धर्म के लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा करते हैं. फिर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं. ये खुशियां बांटने का त्योहार माना जाता है. इस दिन मुस्लिम लोग शीर खुर्मा और सेवइयां जैसे स्वादिष्ट पकवानों और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement