Advertisement

'गैरों में हैं जो शाद, उन्हें ईद उल अजहा मुबारक...', ऐसे शानदार मैसेज के जरिए अपनों को दें बकरीद की मुबारकबाद

आज देशभऱ में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को इन संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Bakrid Wishes Bakrid Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

Eid-al-Adha Mubarak 2023, Happy Bakrid: ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है. इस बार बकरीद आज यानी 29 जून को मनाई जा रही है. दुनियाभर के मुसलमानों द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुर्बानी देते हैं. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को इन संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Advertisement

 

>सोचा किसी अपने से बात करूं, अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा..
क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं.
Bakrid Mubarak

>दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको “ईद उल अजहा मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतनी दूर न होता.
Bakrid Mubarak

>ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ, ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको बकरा ईद मुबारक.
Bakrid Mubarak

>चांद से रोशन हो घर तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी, यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी.
Bakrid Mubarak

>दिल जलते और जगमगाते रहे, हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी, आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहे.
Bakrid Mubarak

Advertisement

>खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पर हरगिज सितारे ना लायेंगे,
रखना संभालकर खुशियां मेरे लिए, मैं लौट आऊंगा और ईद उल अजहा मनाएंगे.
Bakrid Mubarak

>गैरों में हैं जो शाद, उन्हें ईद उल अजहा मुबारक, जिनको नहीं हम याद,
उन्हें ईद उल अजहा मुबारक, मासूम से अरमानों की मासूम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद, उन्हें बकरा ईद मुबारक.
Bakrid Mubarak

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement