
Holi 2022 Date: होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन होलिका दहन किया जाता है. वहीं, इसके अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को रंग वाली होली खेली जाती है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. जबकि रंग वाली होली 18 मार्च 2022 को खेली जाएगी. होली से पहले होलिका जलाई जाती है. ऐसे में होलिका दहन की पूजा करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. तो आइए जानते हैं होलिका दहन की पूजा का मुहूर्त और इस दौरान किन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
होलिका दहन पूजन शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2022 Pujan Shubh Muhurat)
होलिका दहन 17 मार्च 2022 को
होलिका दहन का मुहूर्त- शाम 9 बजकर 6 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक
होलिका दहन पूजन का समय- 01 घण्टा 10 मिनट्स
भद्रा पूंछ - रात 09 बजकर 06 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक
भद्रा मुख - 10 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 13 मार्च 18 तक
इन लोगों को नहीं देखनी चाहिए जलती हुई होलिका
पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया, नवविवाहित स्त्रियों को होलिका की जलती हुई अग्नि को नहीं देखना चाहिए. इसके पीछे कारण है कि होलिका की अग्नि को लेकर माना जाता है कि आप पुराने साल को जला रहे हैं. यानी पुराने साल के शरीर को जला रहे हैं. होलिका की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए जिन महिलाओं की इस दौरान शादी हुई हो या नवविवाहित कन्याओं और स्त्रियों को होलिका की जलती हुई अग्नि को देखने से बचना चाहिए.
इन चीजों को होलिका में डालने से दूर होंगी बीमारियां (Holika Dahan 2022 Ke Upay)
-होलिका दहन के दिन कुछ उपायों को करने से आपको अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सकता है. इसके लिए दाहिने हाथ में काले तिल के दाने लेकर मुट्ठी बना लें. फिर अपने सिर पर से 3 बार घुमाकर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी.
- अगर आप समय-समय पर बीमार होते रहते हैं तो इस दिन 11 हरी इलायची और कपूर को आपको होलिका की अग्नि में डालना चाहिए है यह काफी शुभ होगा इससे बीमारी से मुक्ति मिलेगी.
- धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए चंदन की लकड़ी आपको होलिका की अग्नि में डालनी चाहिए. इसे दोनों हाथों से होलिका की अग्नि में डालें और प्रणाम करें. इससे धन संबंधी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.
- अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है या कारोबार में दिक्कतें चल रही हैं तो इसके लिए एक मुट्ठी पीली सरसों लें. इसे अपने सिर पर से 5 बार घुमा लें और होलिका की अग्नि में डालें. यह आपके लिए काफी शुभ साबित होगा.
- अगर आपके विवाह में देरी या बाधा आ रही हैं तो बाजार से हवन सामग्री लाएं. इसमें घी मिक्स करें और अपने दोनों हाथों से होलिका की अग्नि में डालें. इससे विवाह में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाएंगी.