Advertisement

Holi 2022: Happy Holi Wishes, Messages, Images से करीबियों को दें शुभकामनाएं

Happy Holi Wishes: होली का त्योहार सभी के दिलों में खुशियां भर देता है. आप अगर अपने किसी करीबी से रूठे हैं तो इस साल होली पर शुभकामनाएं देकर एक नई शुरुआत करें. नीचे दी गईं शुभकामनाएं आप उन्हें भेज सकते हैं.

Holi Wishes 2022 Holi Wishes 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

Holi Messages: रंगों के त्योहार होली का बच्चों से लेकर बड़ो तक को इंतजार रहता है. हर साल होली पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मेसेज लेकर आए हैं जो आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.

> रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
Happy Holi 2022...

Advertisement

> गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

> वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम.
होली की ढेरों शुभकामनायें.

> प्यार,सदभावना, स्नेह,दुलार,
सम्पन्नता, मोहब्बत और सदाचार,
इन सातो रंगो की आपके जीवन में हो बौछार,
यह होली आपके जीवन में लाये सतरंगी बहार. 
होली की रंगीन शुभकामनाएं.
हैप्पी हॉली 2022।

> हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं, जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है.


> सोचा किसी को याद करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूं न आपसे शुरुआत करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement