Advertisement

Kalashtami 2023 Date: मासिक कालाष्टमी आज, भूलकर भी ना करें ये काम, जानें डेट, टाइमिंग और पूजा विधि

Kalashtami 2023 Date: कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के स्वरूप काल भैरव की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन काल भैरव के साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. कालभैरव भगवान शिव के रौद्र रूप कहलाते हैं.

मासिक कालाष्टमी 2023 (pc: getty images) मासिक कालाष्टमी 2023 (pc: getty images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. काल भैरव के भक्त कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उपवास करते हैं. कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान काल भैरव की विधिवत पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अष्टमी तिथि के दिन ही भगवान काल भैरव प्रकट हुए थे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से घर में फैली हुई सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है. इस बार कालाष्टमी 12 मई 2023 यानी आज मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानते है कालाष्टमी व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.

Advertisement

कालाष्टमी व्रत पूजन का शुभ समय (Kalashtami 2023 Date & Timings )

ज्येष्ठ, कृष्ण अष्टमी
प्रारम्भ - 12 मई, सुबह 09 बजकर 06 मिनट से शुरू 
समाप्त - 13 मई, सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर खत्म

कालाष्टमी व्रत का महत्व (Kalashtami Importance)

काल-भैरव भगवान शिव का ही एक रूप हैं, ऐसे में कहा जाता है कि जो कोई भी भक्त इस दिन सच्ची निष्ठा और भक्ति से काल भैरव की पूजा करता है, भगवान शिव उस इंसान के जीवन से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर उसको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.  

कालाष्टमी पूजन विधि (Kalashtami Pujan Vidhi)

इस दिन भगवान शिव के काल भैरव रूप की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शिव या भैरव मंदिर में जाकर पूजा करें. शाम के समय शिव और पार्वती और भैरव जी की पूजा करें. क्योंकि भैरव को तांत्रिकों का देवता माना जाता है इसलिए इनकी पूजा रात में भी की जाती है.काल भैरव की पूजा में दीपक, काले तिल, उड़द और सरसों के तेल को अवश्य शामिल करें. व्रत पूरा करने के बाद काले कुत्ते को मीठी रोटियां खिलाएं. 

Advertisement

काल भैरव को प्रसन्न करने के उपाय (Kalashtami Upay)

काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

कालाष्टमी के दिन किसी गरीब, भिखारी को वस्त्र का दान करना काफी शुभ माना जाता है.

इस दिन श्री कालभैरवाष्टक का पाठ करें और  21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 

काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.


कालाष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

कालाष्टमी के दिन शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही, मांसाहारी भोजन से भी दूर रहना चाहिए. 

इस दिन अहंकार ना दिखाएं, बुजुर्गों का अनादर ना करें और महिलाओं से अपशब्द ना बोलें.

इस दिन नुकीली चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

इस दिन किसी भी जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से काल भैरव नाराज होते हैं. 

अपने माता-पिता और गुरुओं को अपमानित ना करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement