Advertisement

Gupt Navratri 2021: गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

माघ गुप्त नवरात्रि (Magh Gupt Navratri 2021 ) की शुरूआत आज से हो चुकी है. साल में पांच नवरात्रि मनाई जाती है. पूरे देश में व्यापक रूप से चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि मनाई जाती है लेकिन इसके अलावा तीन नवरात्रि और हैं. ये हैं पौष गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, और माघ गुप्त नवरात्रि.

आज से गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है आज से गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • आज से हुई गुप्त नवरात्रि की शुरूआत
  • जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
  • नौ दिन खुद को रखें सात्विक

हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. साल में आने वाली दो मुख्य नवरात्रि  चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इसके अलावा तीन और नवरात्रि मनाई जाती हैं. ये हैं पौष गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, और माघ गुप्त नवरात्रि. माघ माह में पड़ने वाली नवरात्रि को माघ गुप्त नवरात्रि कहते हैं. इस बार माघ गुप्त नवरात्रि  (Magh Gupt Navratri 2021) की शुरूआत 12 फरवरी से यानी आज से हुई है. इस नवरात्रि को शिशिर नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

माघ गुप्त नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त (Ghat Sthapana Muhurat)

घट स्थापना मुहूर्त:  सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 59 मिनट तक 

अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक 


गुप्त नवरात्रि की पूजन विधि (Gupt Navratri Puja Vidhi)

मां दुर्गा की प्रतिमा को एक साफ पटरी पर स्थापित करें और मां को लाल रंग की चुनरी पहनाएं. नारियल, फल और श्रृंगार का सामान चढ़ाएं.  मां के लिए लाल फूल सर्वोत्तम होता है पर मां को आक, मदार, दूब और तुलसी बिलकुल न चढ़ाएं. दीपक जलाकर 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.  मां को दोनों वेला भोग भी लगायें , सबसे सरल और उत्तम भोग है लौंग और बताशा. पूजा में शामिल सभी लोगों को प्रसाद दें. पूरे नौ दिन अपना खान पान और आहार सात्विक रखें. 

Advertisement

गुप्त नवरात्रि के महाप्रयोग

एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर मां की मूर्ति या प्रतिकृति की स्थापना करें. मां के समक्ष एक बड़ा घी का एकमुखी दीपक जलाएं. सुबह और शाम मां के विशिष्ट मंत्र का 108 बार जप करें. मंत्र होगा - "ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे."  तंत्र मंत्र की साधना करने वाले लोग माघ गुप्त नवरात्रि में आधी रात में मां दुर्गा की पूजा करते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement