Advertisement

Magh Purnima 2025: कब है माघ पूर्णिमा? जानें सही तिथि, स्नान-दान का मुहूर्त और पूजन विधि

Magh Purnima 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहते हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस तिथि पर स्नान, दान और जप को बहुत पुण्य फलदायी बताया गया है. इस बार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी.

माघ पूर्णिमा 2025 माघ पूर्णिमा 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

Magh Purnima 2025: पूर्णिमा बहुत ही शुभ तिथि मानी जाती है जो हर महीने में एक बार आती है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए और सत्यानारायण की कथा करनी चाहिए. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है. इस तिथि पर स्नान, दान और जप को बहुत पुण्य फलदायी बताया गया है. इस बार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को है.

Advertisement

माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2025 Shubh Muhurat)

माघ मास की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदयतिथि के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी को ही रखा जाएगा. 

स्नान दान का समय- सुबह 5 बजकर 19 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक

माघ पूर्णिमा व्रत की पूजा विधि

माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप किये जाते हैं. साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु का पूजन, पितरों का श्राद्ध और गरीब व्यक्तियों को दान देना चाहिए. इस दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी, जलाशय, कुआं या बावड़ी में स्नान करें और स्नानादि के बाद सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें. फिर, व्रत का संकल्प लेकर भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए. और अंत में गरीब व्यक्तियों को दान जरूर से देना चाहिए. 

Advertisement

माघ पूर्णिमा उपाय (Magh Purnima Upay) 

नदियों में स्नान- माघ पूर्णिमा के दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है, साथ ही मन और आत्मा भी शुद्ध होती है. 

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा- इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपके परिवार पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहेगा. 

पीपल की पूजा- माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. पीपल के पेड में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement