Advertisement

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, दूर होंगी विवाह संबंधित सभी समस्याएं

1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भक्त भक्तिभाव से भगवान शिव और और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस मौके पर आज हम आपको भगवान शिव और माता पार्वती के एक खास मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, दूर होंगी विवाह संबंधित सभी समस्याएं Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, दूर होंगी विवाह संबंधित सभी समस्याएं
रोशन जायसवाल
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • यहां भगवान शिव माता पार्वती के साथ नंदी पर विराजमान है
  • यहां नर्मदा नदी का सबसे विहंगम नजारा देखने को मिलता है

शिवरात्रि का महापर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. वैसे तो हर महीने मासिक शिवरात्रि आती है लेकिन फाल्गुन मास में आने वाली इस शिवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है. शिव भक्ति के लिए यह दिन काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में महाशिवरात्रि का यह पर्व 1 मार्च 2022 यानी मंगलवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर आज हम आपको भगवान शिव के एक खास मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं- 

Advertisement

नर्मदा नदी के तट मां रेवा की भक्ति के लिए ही नहीं बल्कि भगवान शिव के लिए भी प्रसिद्ध माने जाते हैं. कहा जाता है कि नर्मदा का हर कंकर शंकर के समान होता है यही वजह है कि नर्मदा नदी के किनारे तमाम शिव मंदिरों का न केवल पौराणिक बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी है महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर हम आपको ऐसे ही एक अनोखे और इकलौते शिवमंदिर में ले चलते हैं जहां भगवान शिव माता पार्वती के साथ नंदी पर विराजमान है. 

चौंसठ योगिनी मंदिर

जबलपुर शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेडाघाट मौजूद है यहां नर्मदा नदी का सबसे विहंगम नजारा देखने को मिलता है.  संगमरमर वादियों के बीच भगवान शिव और माता पार्वती का एक ऐसा अनोखा मंदिर स्थापित है जिसका महत्व जितना पौराणिक है उतना ही ऐतिहासिक भी. इस मंदिर में भगवान शिव की एक ऐसी प्रतिमा के दर्शन होते हैं जो विश्व में और कहीं नहीं है भगवान शिव की इस प्रतिमा की खास बात यह है कि नंदी पर विराजमाव इस प्रतिमा में भगवान शंकर और माता गौरी एक दूसरे से वार्तालाप की मुद्रा में दिखते हैं और पूरी प्रतिमा ऐसी नजर आती है जैसे भगवान शंकर दूल्हे और माता पार्वती दुल्हन के रूप में नंदी में विराजमान है.

Advertisement

 भगवान शिव की इस अद्भुत रूप को कल्याण सुंदरम के नाम से भी जाना जाता है यह मंदिर चौंसठ योगिनीओं के मध्य स्थित है. दरअसल इस पूरे मंदिर को ही चौंसठ योगिनी मंदिर कहा जाता है चौंसठ योगिनी मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान गौरी शंकर भगवान का विवाह के समय का अद्भुत और विरलतम विग्रह है.  

चौंसठ योगिनी मंदिर की कथा

भगवान शिव के इस अनोखे मंदिर के पीछे एक कथा भी है-  शिव पुराण के मुताबिक, इस पहाड़ी पर सुपर्ण नाम के एक ऋषि तपस्या करते थे, जिनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव और माता पार्वती ने उन्हें दर्शन दिए. यह वह लम्हा था जब भगवान शिव माता पार्वती  के साथ विवाह कर कैलाश धाम लौट रहे थे. रास्ते में ऋषि सुपर्ण की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें वर देने का निर्णय किया. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि भगवान शिव और माता पार्वती यहीं विराजमान हो गए. लगभग 12 सौ साल पहले कलचुरी कालीन शासकों ने चौंसठ योगिनी मंदिर का निर्माण कराया था. यहां भगवान शंकर नंदी पर विराजमान होकर गौरी माता को विवाह के बाद विदा कर ले जाते हुए दर्शन देते हैं यही वजह है कि इस मंदिर में नव दंपत्ति जरूर आते हैं इसके साथ-साथ जिनके जीवन में विवाह संबंधी समस्याएं होती हैं उनकी मुरादें भी इस मंदिर में आकर जरूर पूरी होती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती के अद्भुत छवि की झलक पाने के लिए यहां सदियों से श्रद्धालु उत्साह मनाते आ रहे हैं. 

Advertisement

चौंसठ योगिनी मंदिर का अपना ही एक विशेष महत्व है. इस मंदिर का जितना ऐतिहासिक महत्व है उतना ही पौराणिक महत्व भी है. कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती की सुरक्षा के लिए माता पार्वती ने यहां चौंसठ योगिनीओं को बुला लिया था जो भगवान शिव के मंदिर की रक्षा करती हैं इसके साथ-साथ मंदिर के चारों और भगवान शिव ने शिव योनियों को स्थापित किया है मान्यताएं तो बहुत कुछ कहती हैं लेकिन हकीकत यह है कि यह एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सहेज कर रखने की बेहद जरूरत है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement