Advertisement

Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या आज, शुभ मुहूर्त के साथ जानें कौन से कामों को करने से बचना चाहिए

Mauni Amavasya 2022: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. इस अमावस्या पर स्नान और दान करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन पितरों के नाम तर्पण किया जाता है, जिससे उन्हें शांति मिलती है. इस दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • मौनी अमावस्‍या 1 फरवरी को है
  • मौनी अमावस्‍या पर दान-पुण्य का काफी महत्व है
  • इन दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए

माघ महीने के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या को मौनी अमावस्‍या (Mauni Amavasya 2022) कहा जाता है. हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक, माघ महीने को काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है और दुख-दर्द से मुक्ती मिलती है.

आज यानी 1 फरवरी 2022, मंगलवार को मौनी या माघी अमावस्या है, जिसका आम अमावस्याओं से अधिक महत्व बताया गया है. तो आइए मौनी अमावस्या का कारण और शुभ मुहूर्त भी जान लीजिए.

क्यों मनाते हैं मौनी अमावस्या

Advertisement

मान्यताओं के मुताबिक, मौनी अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने से उन्हें तृप्ति मिलती है और उन्हें शांति मिलती है. जिससे वे खुश होकर परिवार को आशीर्वाद देते हैं. इसलिए इस दिन लोग नदी पर जाकर अपने पितरों को तर्पण देते हैं. इस दिन पर दान करने का भी काफी महत्व बताया गया है, जिससे कुंडली के दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है. इस दिन पितरों को तर्पण देने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उसके बाद दान करें. 

इसके अलावा इस दिन नदी पर जाकर स्नान करने का भी काफी महत्व है, इसलिए नदी पर जाकर नहाएं और वहीं पर पितरों को तर्पण दें. मान्यता है कि इस दिन मौन व्रत रखने से वाक् सिद्धि की प्राप्ति होती है. 

मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत का विशेष महत्व होता है. मौन व्रत का अर्थ खुद के अंतर्मन में झांकना, ध्यान करना और भगवान की भक्ति में खो जाने से है.

Advertisement

मौनी अमावस्या शुभ मुहूर्त (Mauni Amavasya 2022 Snan Shubh Muhurat)

अमावस्या तिथि प्रारम्भ : जनवरी 31, 2022 को दोपहर 02:18 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त : फरवरी 01, 2022 को सुबह 11:15 बजे
मौनी अमावस्‍या पर स्‍नान और दान : फरवरी 01 को सुबह 11.15 बजे तक 

वैसे तो अमावस्या तिथि 31 जनवरी को दोपहर बाद से शुरू हो रही है, जिससे इस दिन पितरों का तर्पण आदि दिया जा सकता है वहीं, स्नान और दान 1 फरवरी को सूर्योदय के बाद किया जाएगा.  

मौनी अमावस्या पर इन कामों को करने से बचें

  •  आज के दिन देर तक सोते ना रहें. अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने की परंपरा है. अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर पाएं है तो घर पर जरूर स्नान कर लें. स्नान करने के बाद सूर्य अर्घ्य देना नहीं भूलें. स्नान से पहले तक कुछ बोले नहीं, मौन रहें. 
  • अमावस्या पर श्मशान घाट या कब्रिस्तान में या उसके आस-पास नहीं घूमना चाहिए. अमावस्या की रात सबसे घनी काली रात होती है और माना जाता है कि इस समय बुरी आत्माएं या शक्तियां बहुत सक्रिय हो जाती है. 
     
  • अमावस्या पर संयम बरतना चाहिए. इस दिन पुरुष और स्त्री को यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए. गरुण पुराण के अनुसार, अमावस्या पर यौन संबंध बनाने  से पैदा होने वाली संतान को आजीवन सुख नहीं मिलता है. 
     
  • अमावस्या के दिन घर में शांति का माहौल होना चाहिए. आज के दिन जिस घर में कलह का माहौल होता है वहां पितरों की कृपा नहीं होती है. 
     
  • आज के दिन लड़ाई-झगड़े और वाद-विवाद से बचना चाहिए. इस दिन कड़वे वचन तो बिल्कुल नहीं बोलने चाहिए. 
     
  • अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं लेकिन शनिवार के अलावा अन्य दिन पीपल का स्पर्श नहीं करना चाहिए इसलिए पूजा करें लेकिन पीपल के वृक्ष का स्पर्श ना करें. इससे धन की हानि होती है. 
     
  • इस दिन शराब, मांस के सेवन इत्यादि से दूर रहें और सादा भोजन करें. ज्यादा से ज्यादा समय तक मौन रहकर ध्यान लगाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement