Advertisement

Navratri 2020: महाअष्टमी पर कैसे करें मां गौरी को प्रसन्न? जानें इनकी पूजन विधि

आज नवरात्रि का आठवां दिन है. इसे महाअष्टमी भी कहा जाता है. आज के दिन दुर्गा मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां महागौरी पापों का नाश करती हैं और भक्तों को इससे मुक्ति दिलाती हैं.

अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • नवरात्रि का आठवां दिन आज
  • महाअष्टमी पर होती है महागौरी की पूजा
  • पापों से मुक्ति दिलाती हैं मां

नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का विधान है. भगवान शिव की प्राप्ति के लिए मां महागौरी ने कठोर पूजा की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ गया था. जब भगवान शिव ने इनको दर्शन दिया तब उनकी कृपा से इनका शरीर अत्यंत गौर हो गया और इनका नाम गौरी हो गया. माना जाता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए इन्ही की पूजा की थी.

Advertisement

मां गौरी श्वेत वर्ण की हैं और श्वेत रंग मैं इनका ध्यान करना अत्यंत लाभकारी होता है. विवाह सम्बन्धी तमाम बाधाओं के निवारण में इनकी पूजा अचूक होती है. ज्योतिष में इनका सम्बन्ध शुक्र नामक ग्रह से माना जाता है.

पापों से मुक्ति दिलाती हैं मां महागौरी 

अष्टमी में मां महागौरी की पूजा करना बहुत फलदायी माना गया है. कहा जाता है कि मां महागौरी माता की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मन में विचारों की शुद्धता आती है. मां महागौरी हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करती हैं. 

मां गौरी की पूजा विधि
पीले वस्त्र धारण करके पूजा आरम्भ करें. मां के समक्ष दीपक जलाएं और उनका ध्यान करें. पूजा में मां को श्वेत या पीले फूल अर्पित करें. उसके बाद इनके मन्त्रों का जाप करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement