Advertisement

Navratri 2021: पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, जानें इनकी महिमा और पूजन विधि

मां स्कंदमाता की गोद में कार्तिकेय भी बैठे हुए हैं. इसलिए इनकी पूजा से कार्तिकेय की पूजा स्वयं हो जाती है. इस बार मां के पांचवें स्वरूप की उपासना 17 अप्रैल को होगी.

Navratri 2021: पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, जानें इनकी महिमा और पूजन विधि Navratri 2021: पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, जानें इनकी महिमा और पूजन विधि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • इनकी पूजा से कार्तिकेय की पूजा स्वयं हो जाती है
  • स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है

नवदुर्गा का पांचवां स्वरुप स्कंदमाता का है. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कन्दमाता कहा जाता है. यह माता चार भुजाधारी कमल के पुष्प पर बैठती हैं. इसलिए इनको पद्मासना देवी भी कहा जाता है. इनकी गोद में कार्तिकेय भी बैठे हुए हैं. इसलिए इनकी पूजा से कार्तिकेय की पूजा स्वयं हो जाती है. इस बार मां के पांचवें स्वरूप की उपासना 17 अप्रैल को होगी.

Advertisement

स्कंदमाता की पूजन विधि और लाभ
स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है. इसके अलावा अगर संतान की तरफ से कोई कष्ट है तो उसका भी अंत हो सकता है. स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें तथा पीली चीज़ों का भोग लगाएं. अगर पीले वस्त्र धारण किये जाएं तो पूजा के परिणाम अति शुभ होंगे. इसके बाद संतान संबंधी प्रार्थना करें.

नवरात्रि के पांचवें दिन विशेष वरदान
इस दिन पीले वस्त्र धारण करके पूजा करें. इस दिन पूजा में पीली वस्तुओं का प्रयोग करें. इस दिन पति पत्नी अगर एक साथ पूजा करें तो संतान प्राप्ति सरलता से हो सकती है. अगर संतान से जुडी हुयी कोई समस्या है तो इस दिन की पूजा से वो भी दूर हो सकती है. इस दिन की पूजा से माता पिता और संतान के बीच के रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं.

Advertisement

मां स्कंदमाता को अर्पित करें विशेष प्रसाद
नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का भोग लगाएं. इसके बाद इसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें. संतान और स्वास्थ्य, दोनों की बाधाएं दूर होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement